वन्य जीव सप्ताह के तहत कई जगह निकाला गया रोड शो, बताए जँगल से गुजरने के नियम
पीलीभीत। वन्य जीव सप्ताह के तहत माधो टांडा – खटीमा मार्ग ( महोफ रेन्ज ) एवं पूरनपुर – धनाराघाट मार्ग (हरीपुर रेन्ज ) पर रोड शो का आयोजन किया गया । इसमें बच्चों द्वारा वन्यजीवों की वेशभूषा धारण करके वनों से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को नियमों से अवगत कराया ।
उन्हें बताया कि वनों में स्पीड 30 किलोमीटर से अधिक ना रखें। वन्यजीवों को खाने को ना डालें, हार्न का प्रयोग ना करें , जलती बीड़ी सिगरेट ना फेकें । इसको पीलीभीत टाइगर रिजर्व , विश्व प्रकृति निधि व टरक्वाइज वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के आपसी समन्वय द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-अख्तर मियां खान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें