
पंचायत सदस्यों ने लगाये सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोप
पूरनपुर: ग्राम पंचायत सदस्यों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विकास कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाकर मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। पंचायत सदस्यों का कहना है कि ग्राम प्रधान पति अपने बंगले पर बैठकर ही विकास कार्यों की योजना बनाकर सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव माधोटांडा में ग्राम पंचायत मदन लाल, रेखा कश्यप, अब्दुल अलीम खां, ताहिर खां सहित कई ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि गांव में महिला प्रधान होने के कारण प्रधानी का कामकाज उनके पति देख रहे हैं। गांव में 15 ग्राम पंचायत सदस्य हैं। ग्राम पंचायत में होने वाली किसी भी बैठक में विकास कार्यों का प्रस्ताव बिना सदस्यों की उपस्थिति में पास हो जाता है। गांव में नाली खड़ंजा का निर्माण मानक के विपरीत कराया गया है। इसके अलावा गांव में अपात्र लोगों को शौचालय आवंटित कर धन का बंदरबांट किया जा रहा है। पहले से ही बने शौचालय में रंग रोगन कर कागजी खानापूर्ति की जा रही है। आरोप है कि पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान सफाई स्वच्छता कागजों में दर्शाकर सरकारी धन हड़प रहे हैं। थाने के सामने लाखों रुपए की लागत से बनवाया गया महिला कांप्लेक्स बंद पड़ा है। गांव में 200 सोलर लाइटों में घटिया क्वालिटी की बैटरी, खंबे खरीदे गए इसमें भी सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। पंचायत सदस्यों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उधर प्रधान और सचिव ने आरोप निराधार बताते हुए सभी कार्य सर्वसम्मति एवम् नियमानुसार होना बताया है।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें