♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तीन बीघा जमीन कब्जामुक्त कराने को 5 साल से दौड़ लगा रहा पीड़ित, थाना दिवस में कहा कोर्ट में करो केस

योगीराज में दबंगई: खुद की तीन बीघा जमीन पाने को लेकर दर-दर भटक रहा वृद्ध, शिकायत पर पूरनपुर पुलिस ने उल्टा वृद्ध के खिलाफ कर दी कार्रवाई

पीलीभीत: गांव के ही दबंगों द्वारा जमीन से कब्जा छुड़ाने को लेकर वृद्ध दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित तहसील से लेकर पुलिस के पास भी न्याय पाने की गुहार लगाने पहुंचा लेकिन आज तक उसे न्याय नहीं मिल सका है। पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर वृद्ध के खिलाफ कार्यवाही कर दी। वृद्ध ने एसपी से पूरनपुर पुलिस की शिकायत की है।

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीगंज निवासी 70 वर्षीय राम कुमार की गांव में ही 9 बीघा जमीन है। 5 साल पूर्व प्रधान ने तीन बीघा जमीन गांव के ही 2 लोगों के पास 30000 में खड़ी रकम पर गिरवी डाल दी थी। जमीन पर आरोपियों ने कब्जा कर कर रखा है। 2 साल पूर्व पीड़ित ने आरोपियों के 30000 वापस कर दिए लेकिन आरोपियों द्वारा उसकी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं किया गया। दबंगों के चंगुल में आज भी वृद्ध की जमीन है। इसको लेकर वह दर-दर भटकने को मजबूर है। कुछ माह पूर्व जमीन से कब्जा छुड़ाने को लेकर वृद्ध ने आरोपियों की शिकायत पूरनपुर पुलिस से की थी। साठगांठ के चलते पुलिस ने उल्टा वृद्ध के खिलाफ शांतिभंग में कार्यवाही कर उसे उलझा दिया। 2 दिन पूर्व आरोपी वृद्ध की जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे इसकी शिकायत जब डायल 100 पर की गई तो पुलिसकर्मियों ने उल्टा वृद्ध को ही गाली गलौज कर शांत रहने की हिदायत दे दी। मामले की शिकायत की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद भू माफियाओं के चंगुल से जमीन कब्जा मुक्त करने की बात हवाई साबित हो रही है। शनिवार को ग्रामीण ने मामले की शिकायत माधोटांडा थाना दिवस में की है। वहां उसे कोर्ट में मुकदमा दायर करने की सलाह देकर टरका दिया गया।

रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000