
मानवता शर्मसार : हाइवे पर रात भर रौंदता रहा दुर्घटना में घायल व्यक्ति, हुई मौत, किसी ने नहीं पहुँचाया अस्पताल
पीलीभीत। अभी दो दिन पहले ही दुनिया भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई। “सबको सम्मति दे भगवान” के तराने भी खूब गूंजे पर सम्मति भारतवासी के नजदीक नही आई। शायद इसी लिए यूपी के पीलीभीत में पूरनपुर के पास एनएच 730 पर वो घटना हुई जिसकी कल्पना करके मानवता शर्मसार हो जा रही है
पूरनपुर हाईवे पर दम तोड़ गई मानवता। रात भर अज्ञात वाहनों ने रौंदता रहा अज्ञात व्यक्ति। इलाज के अभाव में हुई दर्दनाक मौत।
पूरनपुर पीलीभीत हाइवे के गांव महद खास के पास देखा गया अज्ञात व्यक्ति का शव, फैली सनसनी। घटनास्थल से कुछ दूर पर खड़ी है नगरपालिका की ठेली, कोतवाली पूरनपुर का मामला।
रिपोर्ट-रामनरेश शर्मा “सरल”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें