स्काउट गाइड के 70वें स्थापना दिवस पर 18 लोगों ने किया रक्तदान, सेवाग्राही सम्मानित
पीलीभीत। आज भारत स्काउट और गाइड के 70 वें स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद पीलीभीत द्वारा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन स्काउट भवन पीलीभीत पर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान ने ध्वज फहराकर कर किया।
इसके उपरांत कोरोना महामारी के दौरान सेवा कार्य करने वाले समाज सेवक जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना प्रवासी मजदूर और गरीब तबके के उस व्यक्ति तक मदद पहुंचाने ठानी जिसका कोई साथी नहीं था ।
कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से रवि शर्मा, सौरभ सक्सेना, हेमराज, अभिषेक सिंह गोल्डी, नीरज रस्तोगी, नितिन पाठक, राजेश गंगवार, सृजित अवस्थी, राधा स्वामी सत्संग मंडल पीलीभीत, बड़ा गुरुद्वारा पीलीभीत, जय गुरुदेव आश्रम पीलीभीत, राष्ट्रय स्वयं सेवक संघ पीलीभीत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीलीभीत, राजू लोधी, अंशुमन तिवारी, स्वतंत्र देवल, अजय राठौर, साकेत सक्सेना आदि को देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सानिध्य प्राप्त हुआ जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुधीर कुमार शर्मा, जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उमेश कुमार, अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार दीक्षित और विधायक श्री पासवान द्वारा स्काउट गाइड के प्रहरी और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के उपरांत जिला चिकित्सालय के जिला ब्लड बैंक में रोवर्स द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में अनुभव सक्सेना विश्वास तिवारी सृजित अवस्थी रविंद्र कुमार देवकीनंदन मौर्य अर्जुन सिंह सचिन मौर्य सोयल राठौर प्रतीक शुक्ला कुशाग्र शुक्ला यशपाल रोहित मौर्य सचिन कुमार गंगवार हितेश शुक्ला अभिषेक पांडे आदि कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट अभिषेक पांडे के द्वारा किया गया।
इस शुभ अवसर पर जिला गाइड आयुक्त भारती दीक्षित जिले के वरिष्ठ लीडर ट्रेनर सत्येंद्र मोहन शर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडे डॉ महेश बाबू रोवर लीडर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर रितु शिवांगी बीनू गंगवार वीर सिंह आदि कई अतिथि गण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें