कनपरी में हुआ श्रीरामलीला : सीता को हर ले गया रावण
बिलसंडा।क्षेत्र के गांव कनपरी में चल रहे श्रीरामलीला मेले में दर्शक सीता हरण लीला देख कर मंत्र मुग्ध हो गये। यहां पर पिछले कई दशकों से गांव में लीला का मंचन किया जा रहा है। सीताहरण लीला में भिक्षुक भेष धारण कर रावण जब सीता जी को लक्ष्मण रेखा से बाहर आकर भिक्षा देने को कहता है, तो मां सीता जैसे ही बाहर आकर भिक्षा देती है तभी रावण उनका अपहरण कर लेता है। इधर सीताहरण के बाद राम घर लौटते हैं तो सीता जी को न पाकर व्याकुल हो जाते हैं।
लीला को देख भक्त भावुक होकर जय श्रीराम के नारे लगाते हैं। मेले की व्यवस्था में राजाराम, नितिन त्रिवेदी,विपिन त्रिवेदी, नंदराम गयाप्रसाद, दीनदयाल, रमेश, केशव आदि लगे रहे।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें