
अयोध्या फैसला : नेपाल सीमा पर बरती जा रही खास सतर्कता
हजारा। एसएचओ सुनील कुमार सिंह ने अयोध्या में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद नेपाल सीमावर्ती इलाके में कड़ी नजर रखी जा रही है। इसको लेकर सोमवार को पुलिस ने शारदा नदी के धनाराघाट पर चेकिंग अभियान चलाया। थाने के एसएसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में 30 वाहन चेक किए गए। इस दौरान तीन वाहनों के चालान काटे गए। हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र मिश्रा और उप निरीक्षक सोनी शुक्ला ने पुरुष और महिलाओं की तलाशी ली। घाट ठेकेदार और नाव चलाने वाले नाविकों की आईडी सत्यापन करने के लिए थाने पर तलब गया है। इस दौरान पुलिस ने घाट संचालकों को चेतावनी दी है। गोवंशी पशु और संदिग्ध लोगों को किसी भी कीमत पर निकलने नहीं दिया जाएगा। मामला पकड़े जाने पर धंधे में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कार्रवाई से गांड संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इससे पूर्व शारदा की तलहटी में नेपाल से तस्करी कर बध के लिए ले जा रहे 14 गांवंशीय पशु को बरामद कर चुकी है। मुकदमे में नामजद आरोपी नहरोसा निवासी लुकमान पुत्र शाह मोहम्मद की बाइक जप्त कर कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें