नया सीजन आने को पुराने सत्र का गन्ना मूल्य न मिलने से मुश्किल में अन्नदाता, डीसीओ से सुनिये कितने हुए प्रयास
पीलीभीत। गन्ने को नकदी फसल तो कहा जाता है परंतु हकीकत यह है कि यह फसल चीनी मिले उधार में खरीदती हैं। पिछले सत्र में जो गन्ना किसानों से खरीदा गया था उसका भुगतान चीनी मिले अभी तक नहीं दे पाई हैं।
अभी भी करोड़ों रुपया किसानों का मिलों पर बकाया है। प्रदेश सरकार वादा करती रही पर मिलों से भुगतान नही दिला पाई। गन्ना विभाग ने भुगतान दिलाने के लिए क्या क्या प्रयास किए और बंद चीनी मिलों को चलाने व मिलों की क्षमता बढ़ाने के लिए क्या क्या प्रयास हुए
इस बारे में समाचार दर्शन 24 संपादक सतीश मिश्र ने जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा से बात की। सुनिए पूरा विवरण-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें