
धर्म कर्म : साढ़े साती और ढैया से मुक्ति दिलाएगी शनिवासरीय अमावस्या, गोमती, देवहा में करें स्नान
पूरनपुर : स्वस्ति श्री गणेशाय नमः। कल 5 जनवरी 2019 पर एक विशेष योग शनिश्चरी अमावस्या इस दिन आपको शनि की ढैया एवं साढ़ेसाती से मुक्ति मिलने का सरल उपाय लेकर आई है। शिव शक्तिधाम के पुजारी पंडित अनिल शास्त्री ने बताया कि कल प्रातः काल उठें स्नान इत्यादि से निवृत्त होकर किसी पीपल के वृक्ष में लोहे के लोटे से जल चढ़ाएं। जल में काले तिल गुड उड़द फूल इत्यादि हो। अमावस्या भगवान शिव की तिथि है और शनि देव भगवान शिव को अपना गुरु मानते हैं। अमावस्या पितरों की भी तिथि है। इस दिन पूजा करने से पितर प्रसन्न रहते हैं। अमावस्या के दिन शाम को पीपल के वृक्ष के पास चौमुखा दीपक में सरसों का तेल कील काला तिल डालकर दीपक जलाना चाहिए और शनि भगवान के 10 नाम का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है। उनके अनुसार आदि गंगा गोमती या देवहुति देवहा में स्नान किया जाय तो विशेष फल मिलेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें