
वन्य जीव सप्ताह के तहत हुईं प्रतियोगिताएं, वन्यजीवमय हुए बच्चे
पीलीभीत। वन्य जीव सप्ताह के तहत हरीपुर रेन्ज के शेरपुर कलां प्राथमिक स्कूल में वन्यजीव चित्रण , वन्यजीव प्रश्नोत्तरी, विचार गोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन
किया गया । वन्यजीव चित्रण में शारिबा बी, सवरे फातमा, साहिबा खानम को क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरस्कार व समीर, तनबी व
समरीन बी को क्रमशः चौथा पांचवा व छठा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त अन्य दस बच्चों को प्रश्ननोत्तरी में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी आर. के शर्मा , अख्तर मियां खान, सद्दीक मोहम्मद, सोबरन सिंह , नवाज खां , कपिल गुप्ता, इरशाद अहमद, करूणां नन्द पाण्डे, फहीम खान , मुस्बविर खान , मीना बी व समस्त स्टाफ हरीपुर रेन्ज मौजूद रहा । इस कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत टाइगर रिजर्व , विश्व प्रकृति निधि व टरक्वाइज वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के आपसी समन्वय द्वारा किया गया। उप निदेशक नवीन खंडेलवाल के निर्देशन में कार्यक्रम हो रहे हैं।
रिपोर्ट-अख्तर मियां खान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें