
गन्ना विकास समिति की मीटिंग में “कलियुग के भगवान” की धूम, वितरण के बाद खूब हुई चर्चा
पुरनपुर। आज गन्ना समिति की मीटिंग गन्ना दफ्तर में बुलाई गई थी जिसमें कवि एवं पत्रकार सतीश मिश्र द्वारा स्वरचित पुस्तक कलियुग के भगवान का वितरण सभी को किया गया। अध्यक्ष मोहन सिंह, उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, सचिव टी एन त्रिपाठी, गन्ना
कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर शर्मा, संचालक लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अजय सिंह, बहादुर सिंह, संजीव दिक्षित, ढाकनलाल, सुभाष मिश्रा के अलावा पत्रकार सर्वेश मिश्रा शैलेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा, अतिनेश शुक्ला आदि को कलियुग के भगवान की प्रतिमा भेंट की।
इस दौरान मीटिंग की कार्रवाई रुक गई और सभी कलियुग के भगवान पुस्तक को पढ़कर उस पर ही चर्चा करने लगे। कई लोगों ने इस पर विचार भी रखें। अध्यक्ष मोहन सिंह व उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत भारद्वाज बहादुर सिंह अजय सिंह संजीव दीक्षित आदि ने इसकी सराहना की। कई वक्ताओं ने अपने विचार भी रखें सुनिए उनकी बात-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें