पूर्व विधायक पीतमराम बोले-“कतई फेल हइ मौजूदा सरकार”, लाइव देखिये और क्या क्या आरोप लगाए भाजपा सरकार व जनप्रतिनिधियों पर
पीलीभीत। समाजवादी पार्टी का झंडा उठाये पीतमराम जमीन से जुड़े नेता हैं। वे बरखेडा और पूरनपुर से एक एक बार विधायक रहे और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती महेंद्र के ससुर के रूप में पूरे जिले की कमान संभाले हुए हैं। समाचार दर्शन 24 के संपादक सतीश मिश्र ने आज विभिन्न मुद्दों पर उनसे बात की। लाइव देखिए और सुनिए क्या-क्या कहा पूर्व विधायक पीतमराम ने-
इस दौरान पूर्व विधायक को पुस्तक कलियुग के भगवान की प्रति भी भेंट की-
वीडियो-शिवम मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें