गर्मियों में बनायें राहत भरे कच्‍चे केले के दही बड़े

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

कच्चे केले- 4-5

ताज़ा दही- 300 ग्राम

लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच, 1/4 छोटा चम्मच

जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

हरी मिर्च- 1-2 कटी हुई

अदरक- 1 चम्मच कद्दूकस करा हुआ

हरा धनिया- 1 बड़ा चम्मच कटा हुआ

काला और सफ़ेद नमक- स्वादानुसार

तेल- तलने के लिए

चीनी- 2 चम्मच

भुना जीरा पाउडर- 1/4 चम्मच

चाट मसाला- 1/4 चम्मच

विधि :

केले को कुकर में डाल के एक सीटी दे कर उबाल लें। ठंडा होने के बाद उसे छील कर मसल लें। इस मसले हुए केले में हरी मिर्च, अदरक, नमक, जीरा पाउडर, लालमिर्च पाउडर मिला के आटे की तरह गूंध लें। इस मिश्रण से बराबर साइज के 10 से 12 बड़े बना लें। अब कढाई में तेल गरम करें और इन बड़ों को हलका ब्राउन होने तक तल लें। दही को एक बड़े बोल में निकालें, इसमें चीनी और नमक डाल के अच्‍छी तरह मिला लें। अब सर्विंग प्लेट में पहले थोड़ा सा दही डाले फिर उसके ऊपर 2 या 3 केले के रखें फिर ऊपर से और दही डालें। ऐसे जितने लोगों को देना है उतनी प्‍लेट लगा लें। इसके बाद इन प्‍लेटों के ऊपर से भुना जीरा पाउडर, लालमिर्च पाउडर, चाट मसाला और हरा धनिया डाल कर सर्व करें।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image