
एचडीएफसी बैंक की तरफ से ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण
हजारा। ट्रांस क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक की पेश सहयोगी संस्था द्वारा मुरैनियां, गांधीनगर, भरतपुर, नेहरूनगर, शांतिनगर ग्राम पंचायतों को समग्र ग्रामीण विकास परियोजना के तहत गोद लेकर ग्रामीणों को विकास और लाभ देने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के तहत शांतिनगर के बाढ़ शरणालय में जूट बैग प्रशिक्षण का उदघाटन किया गया। इस मौके पर पीएससी भरतपुर के प्रभारी डॉ मनोज कुमार, चीनी मिल संपूर्णानगर के उपाध्यक्ष इंद्रदीप सिंह, ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर संदीप कुमार द्वारा ग्रामीणों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में संस्था के सर्वेश कुमार शुक्ला, मनोरमा मैढम, मोनिका मैढम, अमरीश कुमार, दुष्यंत मिश्रा, विनय शुक्ला, रमन पांडेय के अतिरिक्त गांव के करीब डेढ़ सौ महिला पुरुषों ने भाग लिया। रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें