
सौर ऊर्जा की बैटरी चोरी करने वाले दो युवकों को उठा ले गई पुलिस, लाइव देखिये नजारा
गजरौला। गजरौला थाना क्षेत्र में सौर ऊर्जा की अलग अलग दो बैटरी चोरी की वारदातों में ग्रामीणों ने दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।चोरी की घटनाओं की सूचना के बाद से पुलिस तफ्सीस में जुट गई। रिछौला चोकी इंचार्ज सुभाष चन्द्र से जब मेने फोन पर बात की चोकी इंचार्ज कुछ वता नहीं पा रहे थे।पुलिस साठ गांठ मे लगी रही। लाइव देखिये नजारा-
ताजा मामला गांव गोयल कॉलोनी का है। जहां बीती रात मंदिर प्रांगण के सौर ऊर्जा में लगी बैटरी चोर उड़ा ले गए। वही माला स्टेशन के समीप माता रानी मंदिर प्रांगण से सौर ऊर्जा की बैटरी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। दोनो चोरियों के आरोप में ग्रामीणों ने गोयल कालोनी निवासी गोपाल विश्वास पुत्र संतोष विश्वास और राजेश विश्वास पुत्र विश्वास के खिलाफ गजरौला थाने में तहरीर दी।तहरीर में कहा गया। कि इन दोनों युवकों पर पहले भी चोरी के कई आरोप लग चुके है।गांव की पंचायत में चोरी न करने की हिदायत देकर निपटारा हो चुका है।इसके बावजूद चोरी करने से नही मान रहे।लगातार हो रही चोरी की घटनाएं। पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे। गजरौला थाना प्रभारी नरेश कुमार कश्यप ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।और पूछ ताछ की जा रही है।तहरीर देने वालों में ग्राम प्रधान पुत्र उत्तम कुमार , बसंत लाल ,संजीत मण्डल, कृष्ण मण्डल,वन दरोगा राधे श्याम आदि शामिल थे।
रिपोर्ट- महेंद्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें