
खाद व्यापारी की मौत मामले में अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज
पूरनपुर : गोली लगने से खाद व्यापारी की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा की ओर से अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
गुरुवार शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर निवासी अरुण प्रताप चौहान की कढ़ेर चौरा में स्थित दुकान पर गोली लगने से मौत हो गई थी। मृतक के शव के पास ही 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ था। तमंचे में जिंदा कारतूस भी था। दुकान का शटर अंदर से बंद था। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि दुकान से काफी तेज पटाखे की तरह आवाज आई थी। मृतक के चाचा पूर्व प्रधान नरेशपाल सिंह ने अरुण प्रताप चौहान की हत्या की आशंका जता कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। कोतवाल केशव कुमार तिवारी ने बताया मृतक के चाचा के शक के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें