
“रामकाज” में जुटे पूरनपुर वाले, स्व.जयजयराम खंडेलवाल की याद में राम द्वार का निर्माण शुरू कराया
पुरनपुर। श्री रामलीला मेला मैदान पूरनपुर में स्वर्गीय जय जय राम खंडेलवाल जी की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा घोषित भव्य श्री राम द्वार का निर्माण कार्य आज शिला पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पंडित अनिल शास्त्री जी ने सम्पन्न करवाया। लाइव देखिये-
यहां विवेक खंडेलवाल, अमित खंडेलवाल, सन्दीप खंडेलवाल (गायत्री परिजन), आदित्य वीरू ,विष्णु वर्मा, तिलक खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें