
उद्गम तीर्थ पहुँचे यूपी के विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, आचमन कर आदि गंगा मां गोमती का जाना महत्व
(पीलीभीत यूपी से कुँवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट)
परिवार सहित की आदि गंगा गोमती की आरती
गोमती तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल बनवाने की पैरवी करने की की बात
माधोटांडा। मां आदि गंगा गोमती उद्गम तीर्थ स्थल पर रविवार को विशेष बेसिक शिक्षा सचिव ने सपरिवार पहुंचकर गोमती की सुंदरता को देखा। आदि गंगा गोमती की आरती में शामिल होकर सपरिवार आरती की और प्रसाद ग्रहण किया। लाइव देखिये गोमती आरती-
उत्तर भारत की पवित्र नदी लखनऊ शहर की रवानगी अवध की शान आदि गंगा गोमती नदी के पावन उद्गम स्थल माधोटांडा की फुलहर झील पर नित्य प्रतिदिन वीवीआईपी लोगों का आना लगा रहता है। हर कोई गोमती नदी के पावन उद्गम स्थल पर गोमती ट्रस्ट के दिशा निर्देशन में कराए गए सौंदर्यकरण से प्रभावित होते हैं और सुंदरता के कायल हो जाते हैं। आदि गंगा गोमती नदी का उद्गम पवित्र तीर्थ स्थलसुंदर होता जा रहा हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष बेसिक शिक्षा सचिव विजय किरण आनंद (आईएएस) अपनी पत्नी और बेटे के साथ
आदि मां गोमती नदी के उद्गम तीर्थ स्थल पर पहुंचे, जहां गोमती भक्तों ने उनका गोमती माता के जयकारों के साथ स्वागत किया।उन्होंने गोमती तीर्थ स्थल पर कराए गए गोमती ट्रस्ट के द्वारा कार्यों की सराहना की गोमती तीर्थ स्थल की सुंदरता को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। तीर्थ स्थल पर पहुंचकर उन्होंने आज गंगा गोमती नदी को प्रणाम कर जल का आचमन किया। तदुपरांत गोमती माता के मंदिर के सम्मुख आज गंगा गोमती नदी की आरती की। इस मौके पर गोमती ट्रस्ट के अध्यक्ष कलीनगर एसडीएम हरिओम शर्मा और उपाध्यक्ष पूरनपुर एसडीएम चंद्रभानु सिंह एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप सहित गोमती ट्रस्ट के सदस्य योगेश्वर सिंह प्रधान पति माधोटांडा ,पूर्व प्रधान धनीराम कश्यप , पत्रकार कुँवर निर्भय सिंह, महिपाल सिंह, शक्ति सिंह ,पराग सिंह, विजेंद्र द्विवेदी विजेंद्र शर्मा, दिनेश गुप्ता,रविंदर सिंह रहे।
जनसहयोग से काम होना जानकर जताई खुशी
आदि गंगा गोमती नदी पर जन सहयोग के द्वारा कराए गए कार्यों को देखकर विशेष बेसिक शिक्षा सचिव उत्तर प्रदेश विजय किरण आनंद ने स्थानीय लोगों गोमती ट्रस्ट के पदाधिकारियों, पूरनपुर और कलीनगर एसडीएम सहित सभी को बहुत-बहुत बधाई का पात्र बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उद्गम तीर्थ स्थल पर जन सहयोग के द्वारा कार्य कराकर सुंदर बनाया गया है यह अपने आप में जन सहयोग द्वारा कार्य कराने की अनूठी मिसाल है। बोले यह स्थल शीघ्र ही पर्यटन स्थल के रूप में दर्ज हो सकता है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोमती उद्गम तीर्थ स्थल को पर्यटन का दर्जा दिलाने की पैरवी करेंगे और जितना भी हो सकेगा अपने स्तर से सहयोग करेंगे लोगों को यह आश्वासन दिया।
कछुओं को देखकर कैमरे में किया कैद
मां आदि गंगा गोमती नदी की फुलहर झील में बास करने वाले कछुए भक्तों और सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। रविवार को जब विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद जब अपने परिवार से गोमती माता की फुलहर झील पर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए झील में पास करने वाले अनगिनत कछुए झील में पड़ी लकड़ी पर आ गए तब विशेष सचिव की धर्मपत्नी ने अपने मोबाइल के कैमरे में तस्वीर लेने के लिए खुद को न रोक सकी।
इसमें और अधिक जानें गोमती के बारे में
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें