
लाइव देखिये दुर्गा पूजा मेले में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम
(पवन पांडेय, शिवम मिश्र की रिपोर्ट)
यूपी के पीलीभीत जनपद के पूरनपुर में पंकज कालोनी में दुर्गा पूजा मेला चल रहा है।
पूजन के बाद शुरू हुए स्कूली बच्चों के कार्यक्रम। लाइव देखिये-
यह कार्यक्रम जेसीज स्कूल की प्रधानाचार्या
की अंजू मिश्रा की अगुआई में किये जा रहे हैं। देखिये बच्चो के कार्यक्रम-
आयोजक मंडल में शामिल चीनी मिल के मुख्य समयपाल रमेश मिश्रा ने बताया की कल सोमवार नवमी को दोपहर में भंडारा
और शाम को माता रानी का जगराता होगा। संचालन विशेष अवस्थी कर रहे हैं।
भीड़ इतनी कि पंडाल छोटा पड़ गया और आधे से अधिक लोग खड़े होकर लीला
मंचन देख रहे हैं। पास में हैं तो
आप भी आइये।
अब देखिये नवदिया स्कूल के बच्चों का मुर्गा नृत्य
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें