
अच्छी खबर : प्रयागराज में 16 फरवरी से होगा गोमती महाकुम्भ, भाग लेंगे गोमती तट के श्रद्धालु
लोक भारती करा रही है आयोजन, पीलीभीत से भी जायेंगे गोमती सेवक
पीलीभीत : जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है। अगले महीने प्रयागराज में गोमती महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस महाकुंभ में गोमती के माधोटांडा स्थित उद्गम स्थल से लेकर बनारस के आगे गोमती के गंगा में समाहित होने तक के मार्ग में पड़ने वाले जनपदों से गोमती सेवक पहुंचकर इस महाकुंभ में भाग लेंगे। पीलीभीत से भी काफी संख्या में गोमती भक्त महाकुंभ में जाएंगे।
कार्यक्रम का आयोजन नदियों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था लोकभारती द्वारा किया जा रहा है।

लोकभारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज में 16 से 17 फरवरी के बीच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसे गोमती महाकुंभ नाम दिया गया है।

इस महाकुंभ में गोमती के उद्गम से गंगा में समाहित होने तक के सभी जनपदों के गोमती सेवकों को आमंत्रित किया जाएगा। गोमती के लिए अच्छा काम करने वाले उनकी भक्तों को सम्मानित करने की योजना भी है। गोमती के लिए और क्या किया जा सकता है इस पर महाकुंभ में विस्तार से चर्चा होगी।

उन्होंने बताया कि माधोटांडा से लेकर पीलीभीत के 33 गांव के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने गोमती के लिए अच्छा कार्य किया है उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित भी किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें