♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डाक्टर नीता अग्रवाल की पुस्तक “भावों का अनंत सागर” का पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने किया विमोचन

डॉ. नीता सुशील अग्रवाल के कविता संग्रह ‘भावों का अनंत सागर’ का विमोचन

     

पूरनपुर। मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को नगर पालिका परिषद पूरनपुर में डॉ. नीता सुशील अग्रवाल  की दूसरी पुस्तक ‘भावों का अनन्त सागर’ (कविता-संग्रह) का विमोचन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष  शैलेन्द्र गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी कल्पना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पंडित राम अवतार शर्मा, अंशुमाली दीक्षित,  सतीश मिश्र ‘अचूक’, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, कौशलेंद्र भदौरिया एवं प्रभा गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व प्रकाशित उनके प्रथम खण्ड-काव्य ‘चूड़ामणि’ को पाठकों का विशेष स्नेह प्राप्त हुआ है।

    सर्वप्रथम माँ शारदे के पूजन के पश्चात वंदना की गई। विकास आर्य स्वप्न ने संचालन का कार्यभार बखूबी संभाला।  विवेक तिवारी का सहयोग प्रशंसनीय रहा। नीता जी के सुपुत्र  मोहित अग्रवाल ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। नीता जी ने नगर पालिका अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष ने पुस्तक के विषय में अपने विचार कुछ इस तरह प्रस्तुत किए

https://youtu.be/qpDHSAjtLRE?si=P3OLmMoJSxQJ4iRK

उपस्थित श्रेष्ठ कवियों ने अपनी कविताओं से सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि पंडित राम अवतार शर्मा ने कहा

https://youtube.com/shorts/QcqWk5bbkJc?si=pIydOQos8qmJRmUp

अंत में डॉ. नीता सुशील अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आत्मीय शब्दों में आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी यह पुस्तक अपने पति स्व. सुशील कुमार अग्रवाल को समर्पित की है एवं उन्हें अपनी उपलब्धियों का श्रेय प्रदान किया। उन्होंने कहा..

https://youtu.be/DNXgLzos9Ek?si=6g84Y6q3tQ-sfwW8

कार्यक्रम में सौरभ शर्मा, दीपक द्विवेदी,, संजीता सिंह

डाक्टर नीराजना शर्मा, सुषमा आर्या, ऋचा गुप्ता, गीता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, सुजाता जायसवाल, पुत्र वधू प्रिया अग्रवाल, पोती प्रशस्ति अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। जर्मनी से उनके पुत्र डॉ. हर्षित अग्रवाल एवं पुत्रवधू डॉ. पूजा पंत अग्रवाल डिजिटल रूप से कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। सभी ने कृति और कृतिकार की प्रशंशा की।

पालिकाध्यक्ष की धर्मपत्नी ने दिलाई शपथ

https://youtu.be/uvuk_4bdfs0?si=P2jAqQSWJIrhMDZ9

मदर्स डे पर नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की धर्मपत्नी कल्पना गुप्ता ने मौजूद लोगों को माता का प्रतिदिन मान सम्मान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सबको प्रतिदिन माता-पिता का सम्मान करना चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image