♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

वन्य जीव सप्ताह के समापन पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हुए कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं के विजेता व प्रतिभागी सम्मानित

पीलीभीत (अमिताभ अगिनहोत्री)। पीलीभीत टाईगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक/वन संरक्षक डाॅ.एच.राजामोहन ने कहा है कि वन और वन्यजीव तथा मनुष्य इस प्रकृति के लिए आवश्यक है। यह हमारे पर्यावरण का हिस्सा है। इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके सरंक्षण के लिए जंगल से लगे गांवों के लोगों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है।डाॅ.एचराजामोहन आज पीलीभीत टाईगर रिजर्व में विश्व वन्यजीव सप्ताह के समापन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जंगल भी उतने ही आवश्यक है जितने की वन्यजीव। क्योंकि इनके बिना हम जीवन की परिकल्पना नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि किसी टाईगर रिजर्व के बनने से सरकार को करोडों की आय का नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि यदि हम समय रहते वन्यजीवों के प्रति उदार नहीं हुए तो बहुत बडा खतरा सामने आयेगा।
उन्होंने बताया कि पहले 13 देशों में बाघ पाया जाता था। आज स्थिति यह है कि वियतनाम, लाओस और कंबोडिया में बाघ समाप्त हो गया है। इसी तरह बाघ की पहले नौ प्रजातियां पाई जाती थी, इनमें से तीन प्रजातियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि देश मंे तीन टाईगर रिजर्व में आज की तारीख में बाघ बचा ही नहीं है। उनका टाईगर रिजर्व बनने का कोई अर्थ नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि जंगल और जंगली जानवरों को तभी बचाया जा सकता है, जब जंगल से सटे ग्रामीणों का सहयोग मिले।
वन विभाग, विश्व प्रकृति निधि और अन्य वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से आयोजित वन्य जीव सप्ताह के समापन समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। पीलीभीत टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक/प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल ने सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किये गए कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से सप्ताह का सफल आयोजन किया गया।


समापन समारोह में वाइल्ड लाइफ वायोडार्यवसिटी कंजरवेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष अमिताभ अग्निहोत्री, पर्यावरण सुधार संस्थान के परवेज हनीफ, सेव इनवायरमेंट सोसायटी के सचिव टीएच खान, टरक्वाइज वाइल्ड लाइफ कंजरवेशन सोसायटी के अध्यक्ष अख्तर मियां, विज्ञान संचारक लक्ष्मीकांत शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ.ज्ञानप्रकाश सिंह तथा पुष्प इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक डाॅ.एसपीएस संधू ने संबोधनों में वन्यजीव और पीलीभीत टाईगर रिजर्व की स्थिति पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विलाल रजा ने प्रथम, कासिफ ने द्वितीय तथा अक्षय शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में पुष्प इंस्टीट्यूट, न्यू मॉन्टसेरी स्कूल, माॅडल स्कूल बरहा, ड्रमंड राजकीय इंटर काॅलेज तथा बसंतापुर के बच्चों को वन्य जीव सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार दिये गए। वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष वाइल्ड लाइफ वायोडार्यवसिटी कंजरवेशन सोसायटी द्वारा दिये जाने वाला पुरस्कार इस वर्ष पीलीभीत टाईगर रिजर्व के वन दरोगा रामभरत यादव, मोहित सिंह, सुरेशपाल वर्मा, पीलीभीत वन एवं वन्यजीव प्रभाग की पीलीभीत रेंज के रेंजर सतेंद्र चैधरी, वन दरोगा शेर सिंह और वन रक्षक शीलेंद्र कुमार, तथा विश्व प्रकृति निधि के प्रेमचंद्र मौर्य, राहुल कुमार को प्रदान किये गए। कार्यक्रम में कलीम अतहर खां, डाॅ.डीके गंगवार, डाॅ.एसके राठौर, डाॅ.राजुल सक्सेना, डाॅ.दक्ष गंगवार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्व प्रकृति निधि के परियोजना अधिकारी नरेश कुमार तथा आभार प्रदर्शन वन एवं वन्यजीव प्रभाग पीलीभीत के प्रभागीय निदेशक संजीव कुमार ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000