
पीलीभीत फुटबॉल संघ ने जिले में फुटबॉल को प्रोत्सहित करने के लिए जिलास्तरीय प्रीमियर फुटबाल लीग कराने का लिया निर्णय
पीलीभीत (अमिताभ अगिनहोत्री)। नव गठित पीलीभीत फुटबॉल संघ ने जिले में फुटबॉल को प्रोत्सहित करने के लिए जिलास्तरीय प्रीमियर फुटवाल लीग कराने का निर्णय लिया। यह प्रतियोगिता आगामी 24 अक्तूबर से दो नवंबर तक स्थानीय गांधी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
आज तेल मिल कालोनी में एसपी सिंह के आवास पर जिला फुटबाल संघ की विशेष बैठक हुई।संघ के सचिव सुरेश कौशल ने पदाधिकारियों व सदस्यों से अपने प्रस्तावों को बैठक में सबके समक्ष रखने की अपील की। बैठक में जिला फुटबाल संघ के निर्विरोध चुने गये नवनिर्वाचित अध्यक्ष कपिलदेव सिंह ने आगामी 24 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक जिले के गाँधी स्टेडियम में फुटबाल प्रीमियर लीग (एफपीएल-2019) कराये जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। जिले में फुटबाल खेल के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा के पश्चात आगामी प्रतियोगिता के लिये रुपरेखा तैयार की गई।
बैठक में जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष सुशांत राज, मुख्य संरक्षक एसआर राठौर, संघ के संरक्षक प्रदीप तिवारी नीरज मिश्रा, अमिताभ अग्निहोत्री, अंशू जौहरी, विजय शर्मा,डॉ.डीके गंगवार, नितीश अग्रवाल, माणिक मित्तल, सिद्धार्थ अग्रवाल,जेपी सिंह, रचित अग्रवाल, अमन जायसवाल, उपाध्यक्ष मशूद हसन खान, देवसिंह, राजेश कुमार, कनिका अग्रवाल, मिथिलेश कश्यप, संघ के सहसचिव अजय सोनकर, गीतादेवी, समीर कौशल व सदस्य आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें