♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पिछले सत्र का बकाया गन्ना मूल्य न मिलने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, लाइव सुनिये किसानों का दर्द

(घुंघचाई पीलीभीत से लोकेश त्रिवेदी की रिपोर्ट)

घुंघचाई (पीलीभीत)। पुराना गन्ना भुगतान चीनी मिल द्वारा किसानों को अभी तक नहीं दे पाया गया है। वही फिर से गन्ना क्रय केंद्र खोलने की जानकारी काश्तकारों को लगी तो वे भड़क उठे। गांव के मुख्य मार्ग पर एकत्र होकर मकसूदापुर चीनी मिल को गन्ना क्रय केंद्र न देकर पीलीभीत चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र की काश्तकारों ने मांग रखी है। लाइव देखिये विरोध-

योगी सरकार ने किसानों की गन्ना उपज का भुगतान चीनी मिलों को करने के निर्देश दिए थे लेकिन यह फरमान मकसूदापुर चीनी मिल पर सटीक नहीं बैठता पुराना गन्ना भुगतान अभी तक काश्तकारों को नहीं दिया गया और फिर से गन्ना खरीदने के लिए क्रय केंद्र लगाने की फिराक में चीनी मिल है इसका विरोध काश्तकारों द्वारा पहले ही किया जा चुका है और मांग पत्र देकर के इस चीनी मिल से हटाकर अन्यत्र चीनी मिल को देने की मांग की गई थी किसानों को भनक लगी कि विभागीय सांठगांठ कर दिलावरपुर का गन्ना क्रय केंद्र फिर से मकसूदापुर को दिया जा रहा है जिस पर किसान आक्रोशित हो गए और गांव के मुख्य मार्ग पर एकत्र होकर इसका जमकर विरोध किया गया काश्तकारों की मांग है कि पीलीभीत ललित हरि चीनी मिल को गन्ना क्रय केंद्र दिया जाए इस दौरान गन्ना भुगतान लंबे

तराई में कषैला हो रहा गन्ना

अरसे से ना मिल पाने से किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है काश्तकार ने बताया गन्ना क्रय केंद्र उपरोक्त रही चीनी मिल से हटवा कर दूसरी चीनी मिल को दिए जाने को लेकर बुधवार को उप जिला अधिकारी व गन्ना विभाग के अधिकारियों से भी मिलेंगे इस दौरान यहां पर प्रमुख रूप से प्रधान रामनिवास शर्मा राजेंद्र कुमार रमेश वर्मा पवन सक्सेना परमेश्वरी दयाल लालाराम जो जमुना प्रसाद बालक राम कपिल शर्मा जमुना प्रसाद भगवान दास सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इंनसेट। मकसूदापुर चीनी मिल से गन्ना क्रय केंद्र को अलग करवाने को लेकर बहुत पहले ही काश्तकार अपनी मांग कर चुके हैं लेकिन फिर भी गुपचुप तरीके से गन्ना विभाग से चुने गए स्थानी नेताओं से मिलकर चीनी मिल कर्मचारी फिर से गन्ना क्रय केंद्र हथियाना चाह रहे हैं वही लंबे अंतराल से गन्ना भुगतान न मिलने के कारण किसानों ने अपनी व्यथा बताई कि किस तरीके से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। किसानों ने निर्णय लिया है कि किसी भी हाल में मकसूदापुर चीनी मिल का क्रय केंद्र नहीं लगने दिया जाएगा। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000