
कनपरी के रामलीला में एक दिन पहले ही श्रीराम के हाथों मारा गया अहंकारी रावण
*बिलसंडा के गांव कनपरी में मेला श्रीराम लीला संपन्न
बिलसंडा (पीलीभीत)। क्षेत्र के गांव कनपरी में चल रहे श्रीरामलीला मेले में दर्शक रावण वध की लीला देख कर गदगद हो गये। यहां पर पिछले कई दशकों से गांव में श्रीराम लीला का मंचन किया जा रहा है। यहां लीला को देख रहे दर्शकों ने अंतिम दिन रावण बध लीला का आनंद लिया।लीला में राम और रावण के बीच जमकर धर्म और अधर्म का युद्ध होता है और भगवान श्रीराम रावण के भाई विभीषण से रावण की नाभि में अमृत होने का रहस्य जानने के बाद बाण रावण की नाभि में
चलाकर अमृत सुखा लेते हैं और इसी के साथ अजर अमर रावण को राम मार गिराते हैं। रावण वध के साथ दर्शकों में श्रीराम के जयघोष के स्वर तेज हो जाते हैं और रावण का पुतला धूं धूं कर जल उठता है।
लीला को देख भक्त भावुक होकर जय श्रीराम के नारे लगाते हैं। मेले की व्यवस्था में प्रधान रामस्वरूप राजाराम, नितिन त्रिवेदी,विपिन त्रिवेदी, नंदराम गयाप्रसाद, अशोक कुमार त्रिवेदी, विपिन त्रिवेदी -राबण, सचिन त्रिवेदी, नंदराम अशोक, दीनदयाल, रमेश राजपूत केशव त्रिवेदी,आदि लगे रहे।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें