कोरोना पर भारी सरकार की उपलब्धियां : आज डीएम ने कार्यक्रमों पर लगाई रोक तो कल प्रभारी मंत्री बताने आ रहे सरकार की 3 साल की उपलब्धियां, पीसी 11:30 बजे से
पीलीभीत। आज जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी करके भीड़ जुटने वाले सभी आयोजनों पर रोक लगा दी है। देखिये डीएम का आदेश-
आदेश का दूसरा पेज भी देखिये-
शुक्रवार को उपलब्धियां बताने आ रहे मंत्री जी
इधर सरकार की तीन साल की उपलब्धियां बताने जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पीलीभीत आ रहे हैं। वे गांधी सभागार में साढ़े 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। देखिये मंत्री जी का कार्यक्रम-
तो क्या डीएम की मौजूदगी में होगा उनके आदेश का उलंघन
हैरत की बात तो यह है कि इस पीसी में खुद डीएम, सभी विधायक, बीजेपी के पदाधिकारी, विकास व अन्य विभागों के अफसर रहेंगे। पत्रकारों को मिलाकर यह
[Total_Soft_Poll id=”12″]
संख्या 50 से अधिक होगी, इतने लोगों के एक साथ जुटने पर तो रोक है। हालांकि आदेश में यह भी लिखा है कि डीएम की अनुमति से ऐसे कार्यक्रम होंगे तो जाहिर है कि इस सरकारी आयोजन की अनुमति हो गई होगी।
मास्क लगाने से अवरुद्ध होगा संवाद
कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहना जाता है। पर पीसी में मास्क लगाकर न तो मंत्री जी उपलब्धियां बता पाएंगे और न पत्रकार सवाल ही पूछ पाएंगे। यह बड़ी समस्या होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें