विज्ञापन : प्रधानसंघ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू की ओर से विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं
*विजयदशमी (दशहरा) के पावन पर्व की*
*आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएं एवं अपार खुशियां लेकर आए। साथ ही आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे।
आशुतोष दीक्षित ,राजू (एड०)
प्रधान- फत्तेपुर खुर्द
जिलाध्यक्ष प्रधान संघ (पीलीभीत)
प्रतिष्ठान- श्री मुकुट बिहारी नरेन्द्र प्रकाश
पैट्रोल पम्प कुरैया खुर्द कलां पूरनपुर (पीलीभीत)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें