पुलिस के पीछा करने पर पेड़ से टकराई स्कार्पियो, 2 मवेशी बरामद,1 की मौत
स्कार्पियो गाड़ी में भरकर ले जाये जा रहे थे प्रतिबंधित पशु
गजरौला पुलिस ने दौड़ाया तो पेड़ से टकराई गाड़ी, तस्कर भागे
गजरौला (पीलीभीत) : एक ओर प्रदेश सरकार प्रतिबंधित पशुओं के लिए गांव-गांव गौ संवर्धन केंद्र खोलने जा रही है तो दूसरी ओर अपने जिले में प्रतिबंधित पशुओं का वध एवं इन पशुओं की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
बीती रात गजरौला पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा किया तो वह गाड़ी पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में ले जाए जा रहे 1 प्रतिबंधित पशुओं की मौत हो गई और 2 पशु पुलिस ने बरामद कर लिए। तस्कर पुलिस के पहुंचने से पहले ही भागने में कामयाब रहे। बरामद गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर सरोज अनवर ने बताया कि संदेह होने पर गाड़ी का पीछा पुलिस ने किया था जिस पर खाकसराय के पास स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इससे जहां गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई वहीँ 1 पशु मर गया। इसे दफनाया गया है।
उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सुबह गाड़ी एवं पशुओं को देखने मौके पर भारी भीड़ लगी रही। इससे पहले भी नेशनल हाईवे 730 पर ही राजा साहब के बाग में चार प्रतिबंधित पशुओं का वध 2 दिन पहले कर दिया गया था। इस मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई खास सुराग नहीं मिले हैं।
रिपोर्ट-महेंद्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें