
पूरनपुर पुलिस ने गाय चोर पकड़ा, एक साथी भागने में रहा सफल
पूरनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह उप निरीक्षक श्री अभय कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अभियुक्त मुन्नेशाह पुत्र वफाती शाह निवासी मो0 गनेशगंज कस्बा व थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत को थाना क्षेत्र के ग्राम मुजफ्फरनगर से गाय चोरी करते हुए गिरफ़्तार किया है। तथा एक अन्य अभियुक्त जाने अली पुत्र बाबूशाह निवासी मोहल्ला ढका पूरनपुर मौके से भागने में सफल रहा। भागे हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास जारी हैं।
रिपोर्ट/मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें