
पीलीभीत के वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश मिश्रा का निधन, शोक जताने वालों का लगा तांता
पीलीभीत। संयुक्त बार के कई बार अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश चन्द्र मिश्र का आज सुबह निधन हो गया। इससे अधिवक्ता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। काफी लोग शोक जताने उनके घर पहुँचे हैं। भारतवंशी ब्राम्हण महासभा के जिलाध्यक्ष व सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष अशोक वाजपेई एडवोकेट, आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता रामकृष्ण वाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार निर्मलकान्त शुक्ला, तारिक कुरैशी, सुधीर दीक्षित, प्रधानसंघ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू ने उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। अवधेश मिश्र जी का निधन बरेली के अस्पताल में हुआ था जहाँ से शव घर लाया गया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट की अंतिम यात्रा बुधवार अपराह्न 2:00 बजे उनके मोहल्ला तखान स्थित आवास से आरंभ होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें