एसपी को वार्षिक निरीक्षण में बेस्ट मिला बंडा थाना, लाइव देखिये थाना प्रभारी को कितना मिला ईनाम
शासन पुलिस महकमे को दुरुस्त रखने के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है वही आधुनिक पद्धति में बदली है। पुलिस को भी उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया जाता रहा है कि भी फरियादियों को समय रहते न्याय दिलाया और थाना और पुलिस चौकी को बेहतर तरीके से रखें। जनपद शाहजहांपुर के पुलिस कप्तान डॉ एस चनप्पा ने बंडा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस गारद ने उन्हें सलामी दी। थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह के साथ थाने का घूम कर निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई बेहतर तरीके से पाई गई और सघन निरीक्षण के दौरान थाने में फाइलों के रखरखाव रिकॉर्ड रजिस्टर सहित अन्य कार्यों को देखकर पुलिस कप्तान संतुष्ट नजर आए।
बीते दिनों थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधिक वारदातों में कमी को लेकर के पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी आरबी सिंह को 25000 रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान नगर के गणमान्य लोगों से भी पुलिस कप्तान ने मुलाकात कर पुलिस के साथ सहयोग करने की बात पर बल दिया। जनपद में वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रथम स्थान बंडा थाने को मिलने पर क्षेत्राधिकारी और अन्य गणमान्य लोगों ने थाना प्रभारी को बधाई दी। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें