पूरनपुर में चल रही असली रामलीला : दिन रात हो रहा काम, व्यापारी दिल खोलकर दे रहे सहयोग
पीलीभीत। इस समय हर जगह रामलीला मंचन चल रहा है लेकिन पूरनपुर में अभी मंचन तो शुरू नहीं हुआ है लेकिन असली रामलीला यहां देखने को मिल रही है। मेला मैदान में रात दिन काम चल रहा है।
लीला मंचन के लिए पक्का मंच तैयार कराया जा रहा है। बाउंड्री वाल निर्माण का काम भी शुरू हुआ है। श्री राम द्वार का निर्माण भी जन सहयोग से हो रहा है। देखिए पूरनपुर में किस तरह चल रहा है “रामकाज”-
आप सब को यह जानकर भी हैरत होगी कि यह सब काम सरकारी धन से नहीं बल्कि जन सहयोग से हो रहे हैं। जिस तरह पूर्व जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा ने गोमती के लिए जनसमर्थन हासिल किया था उसी तरह पूरनपुर के उपजिलाधिकारी चंद्रभान सिंह ने पूरनपुर के व्यापारियों को “रामकाज” से सीधे जोड़ दिया है। व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी की अगुवाई में व्यापारी वर्ग दिल खोलकर चंदा भी दे रहा है। इसी जनसहयोग से बाउंड्रीवाल, मंच आदि का निर्माण कराया जा रहा है। देखिये दानदाताओं की ताजा सूची-
विधायक बाबूराम पासवान ने विधायक निधि से दिया 5 लाख
जहां इतनी अधिक तादाद में जनता जुुड़ी हो वहां जनप्रतिनिधि दूर रह जाएं ऐसा हो ही नहीं सकता। शायद इन्ही जन भावनाओं को भापकर विधायक बाबूराम पासवान ने मेला मैदान में बाउंड्री वाल निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से ₹500000 देने के लिए पत्र जारी कर दिया है।
साफ सफाई व समतलीकरण भी प्राथमिकता में
लोगों का मानना है कि लीला मंचन 13 तारीख को शुरू होगा उससे पहले ही मेला मैदान को सुंदर बना लिया जाएगा। बेहतर साफ-सफाई व समतलीकरण का कार्य भी एसडीएम चंद्रभान सिंह, तहसीलदार आशुतोष कुमार की अगुवाई में चल रहा है।
अफसर इतने मन से लगे हैं कि गोस्वामी जी की एक दोहा उन पर सटीक बैठता है- “रामकाज कीन्हे बिनु मोहि कहाँ विश्राम”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें