हरीपुर किशनपुर पहुँचे नेपाली हाथी, उजाड़ी गन्ने की फसल
पीलीभीत। नेपाल से आए हाथी आज हरीपुर किशनपुर गांव पहुंच गए। यहां हाथियों ने रात में किसानों की फसलों को जमकर उजाड़ा। लक्खा सिंह के खेत में करीब 4 बीघा गन्ना रौंद डाला। कई अन्य किसानों का भी नुकसान किया। सूचना पर हड़कंप मच गया और खेतों की रखवाली कर रहे किसान खेतों से भाग गए। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी पहुंच गए और हाथियों को जंगल तरफ खदेड़ा। अभी भी संबंधित क्षेत्र में हाथियों की दहशत बनी हुई है। फार्मर गुरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह गोल्डी, रामनाथ मिश्रा, गुरमीत सिंह आदि ने बताया कि हाथियों के डर से जंगल किनारे फसलों की रखवाली मुश्किल हो रही है। इन लोगों ने हाथियों को क्षेत्र से भगाने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें