
सिमरिया में मां का जगराता, सजा दरबार, खूब हुई जयजयकार
पीलीभीत। आज पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरिया (घुँघचाई) में माता रानी का विशाल जगराता आयोजित किया गया। जिसमें फर्रुखाबाद व शाहजहांपुर से पधारे भक्तों ने मातारानी का गुणगान सुंदर सुंदर भजनों से किया। इस अवसर पर क्षेत्र व
आसपास के गांव से इतनी बड़ी संख्या में भक्तों का रैला निकल कर आया कि कार्यक्रम स्थल छोटा पड़ गया। क्षेत्र के अलावा पूरनपुर से भी काफी संख्या में भक्त पहुंचे। गायत्री परिजन सन्दीप खण्डेलवाल ने भी मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ने जयकारे भी लगाए। समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।
आपको बता दें कि ग्राम सिमरिया के भक्तों ने सामूहिक रूप से इस जगराते का आयोजन किया है। जिसका लाइव वीडियो आप देख सकते हैं..
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें