
सभासद ने परिजनों की मदद से युवक को पीटा, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
बिलसंडा (पीलीभीत)। नगर पंचायत के सभासद की हेकड़ी तब खुलकर सामने आई जब सभासद व उसके परिवार के लोगों ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति की मामूली कहासुनी होने पर जमकर पिटाई कर दी और जमकर गालियां दी। गुरुवार को जब नगर के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी मोहम्मद नईम पुत्र शहदिल रहमान घर के बाहर अपनी मोबाइक धो रहा था, इसी बीच इसी मोहल्ले के सभासद रियाज़ अहमद पुत्र इदरीश व वीरा पत्नी ईदरीश, सिराज अहमद पुत्र इदरीश अहमद ने मामूली कहासुनी होने पर जमकर गालियां दी। जब गालियों से पेट नहीं भरा तो फिर लातों घूंसे से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से मोहम्मद नईम के शरीर पर कई जगह गुम चोटे आयी है। पीड़ित ने इस मामले की तहरीर थाने में दे दी है। देखिये तहरीर-
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें