नजीरगंज शिफ्ट किया सोंधा में लगा धान सेंटर, किसानों में रोष
पूरनपुर। सोंधा गांव में लगे धान खरीद केंद्र को दुर्जनपुर शिफ्ट किया जा रहा है। इससे सोंधा में पड़ा धान नहीं तुल पा रहा है। इससे किसानों में रोष व्याप्त है और उन्होंने सोंधा में ही धान खरीद कराने की मांग की है।
Video Player
00:00
00:00
(रिपोर्ट-रोहित मिश्र)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें