कसगंजा में चिलचिलाती धूप में कराई जा रही अर्धवार्षिक परीक्षाएं
पीलीभीत जनपद में पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कबीरपुर कसगंजा में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में कड़कड़ाती धूप में परीक्षाएं कराई जा रही है। जिससे बच्चों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है। लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुरुवार को जब पत्रकार मौके पर पहुंचे तो आनन-फानन में विद्यालय प्रधानाचार्य गंगाराम ने बच्चों की छुट्टी कर दी । जब धूप में बिठाने को लेकर प्रधानाचार्य से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना है कि बच्चों को हमेशा धूप में ही परीक्षाएं देनी पड़ती है जबकि विद्यालय में बैठने हेतु कई कमरे एवं बरामदे बने हुए हैं लेकिन उनमें ना बिठाकर बच्चों को कड़ाके की धूप में बिठाकर परीक्षाएं कराई जा रही है।
छात्र-छात्राएं धूप से बेहाल मिले जबकि विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ धूप से बचने के लिए छत के नीचे बैठा मिला। योगी सरकार के सख्त आदेश है की शिक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी लेकिन जिम्मेदार शिक्षक उनके आदेशों का अनुपालन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें