शहर से लेकर गांवों तक सांसद वरुण गांधी का स्वागत सत्कार, बोले-“विकास का सपना होगा साकार”
पीलीभीत। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने कहा कि उन्हें किसानों की खराब माली हालत की जानकारी है और उनकी मदद के लिए वे
निरंतर निजी स्तर से प्रयास कर रहे हैं। साँसद श्री गांधी आज पीलीभीत के पूरनपुर में अशोक कालोनी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। लाइव सुनिये क्या क्या बोले वरुण गांधी-
उन्होंने कहा कि वे देश के ऐसे अकेले सांसद हैं जो वेतन नहीं लेते ताकि इस रुपया से गरीबो की माली हालत में सुधार हो सके। सुनिये उनकी बात-
उन्होंने फूलों से स्वागत करने के बजाय फलदार पेड़ लगवाने का अनुरोध आयोजकों से किया। बोले अति शीघ्र हाइवे किनारे एक हजार पेड़ जनसहयोग से लगाये जाएंगे।
ग्रेजुएट डॉक्टर्स के डॉक्टर दिनेश गुप्ता, डॉ सुधाकर पांडेय, डॉ राजेश अग्रवाल , डॉ सुखदेव सिंह चंदी, डॉ यूसुफ
डॉ शोभित सेठ, डॉ शकील, डॉ हासिम, डॉ अमित विश्वास, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष संगीता गुप्ता, मंत्री मोनिका होंडा, मिताली गुप्ता सहित महिला सदस्यों और रोटरी क्लब ग्रीन के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, सचिन अग्रवाल , श्याम मनीष खंडेलवाल, अमित, अशोक अग्रवाल, हर्ष गुप्ता,नवीन गुप्ता, अशोक खंडेलवाल आदि ने सांसद का भव्य स्वागत किया।
संदीप खंडेलवाल सहित कई लोगों ने समस्याओं के मांग पत्र भी सौंपे। पर जिस पर सांसद ने कार्यवाही का आश्वासन दिया देखिए यह था मांग पत्र-
यह था मांग पत्र
सेवा में श्रीमान वरुण गांधी जी (सांसद) पीलीभीत
👉🏽विषय बड़ी लाइन के कार्य में गति प्रदान करवा कर उसे क्षेत्र की जनता के हित में समय से पूर्ण करवाने के संबंध में
👉🏽माधोटांडा क्रॉसिंग पर समय की मांग व बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए समय रहते ओवरब्रिज बनवाने के संबंध में
👉🏽गोमती उद्गम स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करवाने में आपके योगदान की आवश्यकता के संबंध में
👉🏽पर्यटकों को टाइगर रिजर्व घुमाने के लिए चलाई जा रही गाड़ियां पूरनपुर से भी चलवाई जाए क्योंकि लखनऊ सीतापुर शाहजहांपुर गोला गोकरननाथ इत्यादि से पर्यटक इसी मार्ग से आते हैं… के संबंध में
आदरणीय महोदय आपको अवगत कराना चाहते हैं कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं विकास पुरुष मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी के मार्गदर्शन में देश व प्रदेश वास्तव में नई ऊंचाइयों को छू रहा है इसमें कोई संदेह नहीं है ऐसे में क्षेत्र के विकास की गंगा बहाने में महत्वपूर्ण हमारी कुछ मांगों को पूर्ण करने में अपना योगदान प्रदान करें यह सभी मांगे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इससे क्षेत्र के पर्यटन से लेकर व्यापार तक कृषि से लेकर रोजगार तक हर क्षेत्र में उन्नति होगी
आप जी से हाथ जोड़कर आग्रह करते हैं कि अपने बल का प्रयोग करते हुए क्षेत्र व जनपद वासियों के हित में यह समस्त कार्य करवाने की कृपा करें
क्योंकि यह समस्त मांगे अति महत्वपूर्ण हैं
धन्यवाद सहित
आग्रह शील
11 oct 2019 संदीप खंडेलवाल
गायत्री परिजन
एवं समस्त क्षेत्र व जनपद वासी
इससे पहले वरुण गांधी ने गांधी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लाइव देखिए संकल्प यात्रा-
पत्रकार/कवि सतीश मिश्र ने भेंट की स्वरचित पुस्तक कलियुग के भगवान
गांवों का दौरा कर सुनीं समस्याएं
सांसद ने सुबह से लेकर दोपहर तक 94 गांव में दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा करके
जनता की सनस्याएँ भी सुनीं और उनका प्राथमिकता से निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
यह लोग रहे मौजूद
विधायक बाबूराम पासवान, सांसद प्रतिनिधि स्वामी प्रवक्तानंद, राजू आचार्य, नवीन अलग, कमलकांत, डीपी यादव, प्रदीप जायसवाल लल्लन नगर पालिका चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख पति अतेंद्रपाल सिंह, आशुतोष दीक्षित राजू प्रधान संघ जिला अध्यक्ष, अचलेंद्र मिश्रा, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, अनुपम बाजपेई, नीरज त्रिवेदी, अमरीश गुप्ता, बृजेश गुप्ता, संजीव वर्मा एडवोकेट सहित काफी लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें