
“ए भाई जरा देखकर चलो” गीत गाकर नीरज जी को किया याद
पीलीभीत : गीत ऋषि पदम् भूषण गीतकार नीरज के जन्मदिन पर उनको काव्यान्जलि दी गई।
कलेक्ट्रेट के नीरज भवन तले बीती शाम जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन से डॉ मिश्र ने किया।
मुख्य विकास अधिकारी राजीव वनकटा ने नीरज के व्यक्तित्व का स्मरण किया। उनके कुछ संस्मरण साझा किये।
अविनाश मिश्र की सरस्वती वंदना से काव्यान्जलि आरम्भ हुई। जगन्नाथ चक्रवर्ती,प्रदीप अंकुर, देवेन्द्र गोस्वामी, मनोज आकाश, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री, बीसलपुर एसडीएम वन्दना त्रिवेदी, सदर तहसीलदार विवेक मिश्र, योगेन्द्र पाठक ने रचना पाठ किया।
देवेन्द्र कन्हैया ने उनका एक फ़िल्मी गीत गाया। डॉ अखिलेश मिश्र ने उनके साथ मुलाकातो का जिक्र किया। नीरज का एक गीत ए भाई जरा देख के चलो का सस्वर पाठ किया। उन्होंने नीरज जी और अटल जी की समानता की भी चर्चा की। जिलाधिकारी ने अपने गीत भी सुनाये। सञ्चालन विवेक मिश्र तहसीलदार ने किया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ब्रजकिशोर, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ अर्चना द्विवेदी, मुख़्य चिकित्साधिकारी डॉ सीमा अग्रवाल, उप निदेशक कृषि अनिल तिवारी, एआर कोऑपरेटिव राजेश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनोद यादव, एसपीएस सन्धू, समाजसेवी सतीश जायसवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमिताभ मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें