
गुलरिया मिल के केन गार्डों को 2 वर्ष से नहीं मिला वेतन, श्रम कानूनों की भी उड़ाई जा रहीं धज्जियाँ
पीलीभीत। बलरामपुर ग्रुप की गुलरिया चीनी मिल में पूरनपुर समिति क्षेत्र में लगाए गए गन्ना क्रय केंद्रों पर जो केन गार्ड तैनात हैं उन्हें केवल ₹4300 प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है जो कि श्रम कानूनों का सीधा उल्लंघन है। रात दिन काम करके इतना कम मानदेय देने पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा पिछले 2 वर्षों से इन केन गार्ड को वेतन नहीं दिया गया है। इससे इनमें आक्रोश है। चतीपुर केंद्र के केन गार्ड ने अपनी व्यथा सुनाई। लिंक पर क्लिक कर वीडियो में सुनें उनकी बात-
उसका कहना है कि पूर्व में यहां तैनात संजीव कुमार पांडे ने उसका वेतन नहीं दिया है। चीनी मिल के दूसरे अधिकारी भी यही राग अलाप रहे हैं। संजीव पांडे का कहना है कि उन्होंने इस केन गार्ड का हिसाब कर दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें