धान से भरा ट्रैक्टर ट्राला पलटा, किसान गंभीर रूप से घायल
माधोटांडा (पीलीभीत)। एक किसान अपनी फसल को बेचने के लिए पीलीभीत मंडी को जा रहा था तभी रिछौला चौकी के पास ट्रैक्टर ट्राला पलट गया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार के लिए पीलीभीत भेजा गया।
किसान की धान की फसल पक कर तैयार हो गई। अपनी फसल के बाजिब कीमत मिलने को लेकर किसान ट्रैक्टर ट्राली से पीलीभीत मंडी को धान बेचने के लिए जाने लगे। शनिवार को थाना माधोटांडा क्षेत्र के पुरैनी दीपनगर के तारा सिंह अपने ट्रैक्टर ट्राला से अपनी धान की फसल बेचने के लिए पीलीभीत मंडी जा रहे थे तभी अचानक उनका ट्रैक्टर ट्राला रिछौला चौकी के पास पलट गया। जिससे ट्राला में भरा उनकी धान की फसल सड़क पर बिखर गई और ट्रैक्टर के नीचे दबकर तारा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से तारा सिंह को बाहर निकाल कर उन्हें पीलीभीत इलाज के लिए पहुंचाया।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें