कार पेड़ से टकराई, 2 लोगों की मौत, एक घायल
पीलीभीत की तरफ से पूरनपुर की ओर कार से जा रहे थे लोगो की कार पुरनपुर 730 नेशनल हाईवे पर रात में आंतरिक होकर माला रेंज गढा बेरियल के पास कार पेड़ से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मोकै पर मौत हो गई है। जरा चौकी इंचार्ज नरेंद्र तिवारी ने बताया है
राजू बिलसंडा 25 वर्ष आनंद मुरादाबाद 26 गजरौला पुलिस ने दोनो शवो को डिस्टिक हॉस्पिटल भिजवाया। शिवम आयु 22 वर्ष निवासी बिलसंडा गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट महेंद्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें