मैलानी-पलिया के लिए बड़ी रेल लाइन की मांग, सौपा ज्ञापन
पलियाकलां-खीरी। विकास परिषद् के अध्यक्ष व नगर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, देवेंद्र सिंह, मुन्ना भइया पूर्व प्रधान इक़बाल सिंह, सुनील जयसवाल, अमित महाजन एवं शहर के अन्य प्रबुद्ध नागरिकों ने ओम प्रताप सिंह, मेंबर रेलवे बोर्ड पूर्वोत्तर रेलवे से मुलाकात कर पलिया की समस्याओं पर चर्चा की l चूँकि मैलानी से बहराइच प्रखंड पर बड़ी लाइन बनने में अभी काफी समय लगेगा। पलिया को दुधवा नेशनल पार्क के कारण लखनऊ से सीधे जोड़ने के लिए एक ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया है कि मैलानी से पलिया को बड़ी लाइन से जोड़ दिया जाये, ताकि लखनऊ से पलिया तक पर्यटक सीधे ट्रेन से आ सके और पर्यटन को बढ़ावा मिल
सके l इसके अलावा एक अन्य ज्ञापन में कहा गया है कि पलिया में एक पार्क रेलवे स्टेशन के पास बनाया जाए। इससे रेलवे स्टेशन से लेकर निघासन रोड तक फैली गन्दगी भी साफ़ हो जाएगी और शहरवासियों को प्रातः घूमने फिरने व बच्चों को साफ़ माहौल में खेलने की सुविधा मिल सकेगी l
लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें