सिख संगत ने कराया आनंद कारज, लोगों ने दिया आशीर्वाद
पूरनपुर। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा टांडा गुलाब राय में समूह संगत ने मिलकर एक जोड़े का आनंद कारज कराया।
खुटार के सरदार प्रभजीत सिंह का आनंद कारज क्षेत्र की अमनदीप कौर के साथ संपन्न हुआ। सभी संगत ने मिलकर जोड़े को गृहस्थी की जरूरत का सभी सामान जैसे मोटरसाइकिल, एलसीडी फ्रिज कूलर वाशिंग मशीन कपड़े विस्तार बर्तन पलंग आदि भी उपहार में भेंट किया। साथ ही सोने की भी कुछ चीजें समूह संगत ने दान की।
इस अवसर पर अनेकों लोग उपस्थित रहे। पूरनपुर से गायत्री परिजन सन्दीप खण्डेलवाल ने भी पहुंच कर जोड़े को उपहार व आशीर्वाद दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें