शरद पूर्णिमा : माता भगवती देवी गौशाला पर हुई गोष्ठी, लाइव सुनिये कब होंगी सामूहिक शादियां
पीलीभीत। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज प्रसादपुर स्थित माता भगवती देवी गौशाला पर प्रबंधक अनंतराम पालिया जी की अगुवाई में कार्यक्रम हुये। उन्होंने मिशन का महत्व बताया-
पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ के बाद गोष्ठी हुई जिसमें कई विन्दुओं पर वार्ता हुआ। जिला समन्वयक लालाराम जी ने बोलते हुए कहा-
पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी जी ने अपने संबोधन में बताया-
लालता प्रसाद शास्त्री ने सामूहिक शादियों के बारे में बताया-
कवि एवम पत्रकार सतीश मिश्र अचूक की नव प्रकाशित पुस्तक कलियुग के भगवान का विमोचन व वितरण भी किया गया-
सुनिये रचनाकार सतीश मिश्र का सम्बोधन-
यहां हुए भंडारे में सभी ने प्रसाद भी पाया-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें