मंदिर पुजारी के पुत्र के साथ मारपीट, हुआ लहूलुहान
(दरभंगा बिहार से एमएच खान की रिपोर्ट)
दोनार(दरभंगा) । बीती रात्री लगभग 11 बजे दोनर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में वही पे सत्तू बेचने वाले ने मंदिर प्रांगण में जबरन घुस पुजारी परमानंद झा के पुत्र विकास कुमार को जख्मी कर दिया और फरार हो गया। पीड़ित का इलाज चल रहा है। पीड़ित उस समय पूजा कर रहा था और सत्तू वाला जबरन घुस कर मारपीट करने लगा। स्थानीय प्रशाशन इसकी जांच कर रहा है। आज पुलिस अधिकारी पीड़ित से मिले और पूर्ण सहायता का वादा किया। घटना के कारण का पता नही चल पाया है। लाइव सुनें पीड़ित की बात-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें