धान से जनपद की पहचान : पीलीभीत में प्रगतिशील किसान उगा रहे देहरादून वाली बासमती, लाइव देखिये और जानिए इस फसल के बारे में बहुत कुछ
पीलीभीत टाइगर रिजर्व अभी 5 साल पहले पीलीभीत की पहचान बना है। इससे पहले बांसुरी ने भी जनपद को पहचान दिलाई है। परंतु पीलीभीत जिले की जो सबसे पुरानी पहचान है वह है बासमती उत्पादक जिला।
बासमती धान यहां बहुतायत में होता था। अब किसानों ने इसका उत्पादन कम कर दिया है परंतु फिर भी ऐसे शौकीन किसान हैं जो दुर्लभ हो चुके बीज को खोजकर देहरादून वाली वह बासमती उगा रहे हैं जिसकी खुशबू दूर से लोगों को बुला लेती है। आइए आपको आज ऐसे ही एक प्रगतिशील किसान से मिलवाते हैं जिन्होंने देहरादून के गांव से लाकर यह धान उगाया है-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें