
कौन लिखेगा गुमशुदगी : यहां तो धान खरीद का बैनर टांग कर गुम हो गया प्रभारी
हजारा (पीलीभीत)। ट्रांस क्षेत्र के कबीरगंज में धान खरीद के नाम पर धोखा किया जा रहा है। सेंटर प्रभारी बैनर टागकर चला गया है। खरीद किए जाने पर ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर शिकायत की है।
पीलीभीत जिला प्रशासन द्वारा किसानों की धान फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने का दावा किया जा रहा है। जो पूरनपुर तहसील के ट्रांस क्षेत्र में खोखला साबित हो रहा है। कबीरगंज में पीसीयू द्वारा धान केंद्र खोलने के नाम पर सेंटर प्रभारी पंचायत भवन में कांटा बांट बंद करके बैनर टांग कर चला गया है। किसानों द्वारा धान तौलवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इस पर आक्रोशित किसानों का गुस्सा फूट गया। पंचायत भवन के सामने एकत्र होकर ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों से शिकायतें कर कार्रवाई की मांग की है । विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मुकेश कुमार पांडेय, राजू गुप्ता, श्याम बिहारी, राममूर्ति, गुरजीत समेत तमाम लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें