डीएम ने ड्रमंड कॉलेज जाकर देखा मैदान, दिए दिशा निर्देश
पीलीभीत: 25 से 30 जनवरी के बीच ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में होने जा रहे पीलीभीत महोत्सव (कस्तूरी महोत्सव) को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार
मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट अर्चना दुर्वेदी, तहसीलदार विवेक कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने ड्रमंड इंटर कॉलेज में व्यवस्थाएं परखी, डीएम ने अधिकारियों को दिए उचित दिशा निर्देश। एक दिन पूर्व डीएम ने मीटिंग में कालेज का खराब हेण्डपम्प ठीक कराने और अन्य हैंड पम्प लगवाने के निर्देश दिए थे। दुकाने लगाने, स्टेज आदि बनाने पर भी चर्चा हुई।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें