ईशर अकादमी ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद
पीलीभीत। सकरिया स्थित ईशर अकादमी सीनियर सेकेण्ड़री स्कूल के शिक्षकों, विद्यार्थियों व प्रबन्धन तन्त्र ने विनाशकारी बाढ़ का प्रकोप झेल रहे गांव राहुलनगर का भ्रमण किया व ग्रामवासियों को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं, राशन, कपड़े व नगद धनराशि प्रदान की । क्षेत्र के लेखपाल नरेश चन्द्र द्वारा चिन्हित परिवारों को विद्यालय के प्रबन्धक सरदार हरप्रीत सिंह ने हरसंभसव मदद देने का आश्वासन दिया व कहा कि उपलब्ध धनराशि से रहने हेतु छत का निर्माण करें ताकि आगे आने वाले सर्दी के मौसम से उनकी व उनके परिवार का बचाव हो सके । लेखपाल नरेशचन्द्र ने विद्यालय की इस पहल को अत्याधिक सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के अन्य लोगों को भी इस सामाजिक
कार्य को आगे बढ़ाने की अपील ताकि जरूरतमंद अन्य परिवारों को भी सहायता मिल पाए। पाने वाले ग्रामीणों में शिवमूरत, शहनबाज, प्यारे लाल, घनश्याम व जितिन प्रसाद प्रमुख रहे । मौके पर स्वामीनाथ, प्रभुदयाल, निसार अहमद के अलावा विद्याय के शिक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, सुधीर शर्मा व शिक्षिका अमरप्रीत कौर के साथ तमाम ग्रामीणों की मौजुदगी रही । रिपोर्ट-सुधीर शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें